इटारसी। सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी (Satpura ki Rani Pachmarhi)में 10 एवं 11 जून को आमों की खुशबू बिखरेगी। यहां मेंगो मेला में फलों के राजा आम की विभिन्न किस्मे प्रदर्शित की जाएंगी। इस अवसर पर सेमीनार का आयोजन भी होगा।
उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग एवं जिला प्रशासन नर्मदापुरम (Narmadapuram) के तत्वावधान में पचमढ़ी एवं नर्मदापुरम जिले में निजी क्षेत्र, शासकीय रोपणियों तथा प्राकृतिक रूप से उत्पादित आम की विभिन्न किस्मों से पर्यटकों एवं आमजनों को अवगत कराने के लिये मेंगो मेला (Mango Mela) एवं सेमीनार का आयोजन 10 एवं 11 जून 2023 को कार्यालय सहायक संचालक (प्रमुख उद्यान) बाइसन लॉज (Bison Lodge), पचमढ़ी में किया जा रहा है।
उप संचालक उद्यानिकी श्रीमती रीता उईके (Smt. Rita Uike) ने बताया कि इस अवसर पर जिले से आम की विभिन्न प्रजातियों प्रदर्शित की जायेंगी, एवं तकनीकी सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आम की खेती के संबंध में विविध तकनीकी एवं अत्याधुनिक जानकारी के साथ आम से संबंधित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिले के समस्त कृषकों, जनसामान्य, एवं पर्यटकों से आग्रह है कि कार्यक्रम में शामिल हो मेंगो मेले का लाभ उठाएं।