---Advertisement---
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

हर्षोल्लास से मनी गणतंत्र की वर्षगांठ, ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए

By
On:
Follow Us

इटारसी। लोकतंत्र की 74 वी वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनायी। मुख्य कार्यक्रम गांधी स्टेडियम में हुआ। यहां नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने ध्वजारोहण किया। बतौर मुख्य अतिथि मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा उपस्थित थे। विशेष अतिथि के तौर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टी प्रतीक राव, तहसीलदार सुनीता साहनी, सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा मौजूद रहीं। मुख्य समारोह में अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद अतिथियों ने सलामी गार्ड का निरीक्षण किया। झंडावंदन के बाद राष्ट्रगान फिर अतिथियों का स्वागत हुआ। अतिथियों ने परेड की सलामी ली। मार्चपास्ट के दौरान राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। छात्राएं शीतल बकोरिया, रिया सेन, संजना हरियाले, पूर्णाश्री, संध्या उईके, टीना कदम, प्रीति साहू, अनिता और अंजना ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।

यह शामिल रहे मार्चपास्ट में

शासकीय एमजीएम कालेज एनसीसी कैडेट्स, एमजीएम गल्र्स, गुरुनानक स्कूल बैंड दल, गल्र्स कालेज एनसीसी कैडेट्स, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट जूनियर विंग, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला, वर्धमान पब्लिक स्कूल एनसीसी कैडेट्स, सेंट मेरी हायर सैकंड्री स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल बैंड दल, शासकीय कन्या उमा शाला का गाइड दल, गुरुनानक स्कूल, श्री टैगौर विद्या मंदिर, सेंट मेरी स्कूल का गाइड दल, टीआरएम स्कूल बैंड, श्री टैगार विद्या मंदिर, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, गुरुनानक स्कूल स्काउट दल के अलावा नगर पालिका की राम मंदिर की झांकी, रक्षा मंत्रालय की आधुनिक हथियारों की झांकी, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय की तंबाकू से होने वाले नुकसान बताती झांकी शामिल रही। स्कूली बच्चों ने मुकेशचंद्र मैना, उस्मान खान, अंकित चौरे, कार्तिकेय पटेल, दीपकांत पटेल के निर्देशन में पीटी का प्रदर्शन किया।

ये बोले अतिथि

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। उन्होंने जनता को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। अपने कार्यकाल के दौरान किये कार्यों और आगामी वर्षों में प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी के साथ ही विकास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव की योजनाओं की सराहना की। मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने कहा कि अमृतकाल का शुभ अवसर है, हम संकल्प लें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में देश को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि कभी देश को विकासशील राष्ट्र की गिनती में गिना जाता था, आज विश्व भारत की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है, हम तेजी से विकासशील राष्ट्र की पंक्ति में आगे बढ़े हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में प्राथमिक विभाग से टीआरएम स्कूल पुरानी इटारसी ने आदिवासी नृत्य, गुरुनानक पब्लिक स्कूल ने संविधान पर आधारित नृत्य नाटिका, सनराइज पब्लिक स्कूल ने नृत्य देश हमारा, प्रज्ञान सीनियर सैकंड्री स्कूल पुरानी इटारसी ने जय मां भवानी नृत्य की प्रस्तुति दी। माध्यमिक विभाग से टीआरएम स्कूल पुरानी इटारसी ने सलाम तुझे इसरो विषय पर आधारित नृत्य पेश किया तो नेहरु पब्लिक स्कूल ने भगवाधारी मेरे घर आये राम नृत्य, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने अच्छे संस्कारों का महत्व पर नाटिका प्रस्तुत की। एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल और जीवोदया के बच्चों ने विशेष प्रस्तुति दी। उच्चतर विभाग में प्रज्ञान सीनियर सैकंड्री स्कूल ने मैं नये भारत का चेहरा शीर्षक से नृत्य नाटिका, सनराइज पब्लिक हायर सैकंड्री स्कूल ने प्रण वालिया नृत्य, टैगोर विद्या मंदिर ने स्वच्छता अभियान पर आधारित नाटिका और रेनबो पब्लिक स्कूल ने नमामी ओम शीर्षक पर नृत्य की प्रस्तुति दी।

इनको मिले पुरस्कार

नर्मदापुरम से आयीं निर्णायक मंडल की तीनों सदस्य सुश्री सुरभि वशिष्ट, सुश्री सौम्या वशिष्ट और सुश्री कृतिका मालवीय ने प्रदर्शन के आधार पर परिणाम निकाले। इनमें प्राथमिक विभाग में गुरुनानक पब्लिक स्कूल प्रथम, प्रज्ञान सीनियर सैकंड्री स्कूल द्वितीय और सनराइज पब्लिक स्कूल तृतीय रहा। माध्यमिक विभाग में टीआरएम स्कूल प्रथम, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वितीय और नेहरु पब्लिक सकूल तृतीय रहा। उच्चतर विभाग में रेनबो स्कूल प्रथम टैगोर विद्या मंदिर द्वितीय और प्रज्ञान सीनियर सैकंड्री स्कूल तृतीय रहा।

गांधी मार्ग पर मार्चपास्ट

कार्यक्रम का प्रथम चरण महात्मा गांधी मार्ग से प्रारंभ हुआ। यहां पुराना देना बैंक भवन के पास से सुबह मार्च पास्ट प्रारंभ हुआ। यहां से जयस्तंभ पहुंचकर ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान, राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। जयस्तंभ चौक से गांधी मैदान तक परेड के साथ पहुंचे।

नागरिक सम्मान

शिव भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष, अच्छे प्रशासन के लिए तहसीलदार श्रीमती सुनीता साहनी, कानून व्यवस्था के लिए टीआई गौरव सिंह बुंदेला, अच्छे प्रशासन के लिए श्रीमती रितु मेहरा, सीएमओ नगर पालिका इटारसी, श्री नारायण चौरसिया, अध्यक्ष रोटरी क्लब फार दिव्यांगजन रिलीफ कैंप, श्रीमती विशाखा अंजीकर मुस्कान संस्था में बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, प्रिंस वर्मा कचरे से फर्नीचर बनाने पर, अंजलि पाठक नर्स सरकारी अस्पताल, दीप्ति शुक्ला प्रभारी महिला बाल विकास अधिकारी, राहुल शरण पत्रकार, शशांक राजपूत रक्तदाता, विक्रम यादव गौ सेवक।

लोकतंत्र सेनानी सम्मान

स्वर्गीय सरताज सिंह, स्वर्गीय अनिल शर्मा, स्वर्गीय शीतल प्रसाद मिश्र, स्वर्गीय लीलाधर अग्रवाल, स्वर्गीय सूरजप्रकाश खन्ना के परिजनों ने सम्मान ग्रहण किये। इनके साथ ही स्व. अशोक रावत, स्व.शंकर सिंह आर्य, स्व.शिवराम इंगोले, स्व. प्रकाशवल्लभ सोनी, स्व. हरिवल्लभ सोनी, स्व. अन्ना गद्रे, स्व. हरिनारायण अग्रवाल, स्व. मनोहरलाल मालवीय को लोकतंत्र सेनानी मीसाबंदी सम्मान से सम्मानित किया तो रामआसरे बाजपेयी, दुष्यंत गौर, श्रीमती गायत्री देवी मालवीय ने भी यही सम्मान ग्रहण किये।

कारसेवकों का सम्मान

डॉ.सीतासरन शर्मा विधायक इटारसी-नर्मदापुरम, उमाशंकर चौधरी, शिवकिशोर रावत, सुधीश चौधरी, जयप्रकाश करिया पटेल, रामशंकर मेहतो, जगन्नाथ गालर पुरानी इटारसी, दयाल सिंह बंजारा, शिवकुमार चौधरी, अशोक रावत, शिवराम इंगोले, स्व.अनुराग सिंह ठाकुर, सुनील लाटा, मिलिंद रोंघे, विनोद तिवारी, यामलचंद आर्य, लक्ष्मीनारायण देवहरे, बबल चौधरी, स्व. महेश सोनी, स्व. गोवर्धन मालवीय, स्व. हेमंत चौरे, अभिमन्यु मेघानी, रमाकांत चौधरी, राज सिंह राजपूत, प्रदीप मालवीय, राजू चौरसिया। नगर टीम का सम्मान आदित्य पांडेय उपयंत्री, राजेश दीक्षित टाइमकीपर, राजेन्द्र शर्मा, आशीष चौरे, कैलाश बाथरी, विनोद चौधरी, अमरखोड़े, जगदीश पटेल, तरुण पथारिया।

गणतंत्र दिवस सहयोग के लिए

जयकिशोर चौधरी को कुशल संचालन के लिए, उस्मान खान, पीटी प्रदर्शन, मुकेशचंद्र मैना पीटी एवं बैंड प्रदर्शन, अंकित चौरे परेड, पीटी, बैंड प्रभारी, कार्तिकेय पटेल, परेड गार्ड ऑफ ऑर्नर सहयोगी, दीपकांत पटेल परेड एवं पायलट सहयोगी, अरविंद ठाकुर बैंड एवं सहयोगी, अखिलेश चौकीकर, बैंड सहयोगी, रोहित चौरे परेड सहयोगी, उत्कर्ष नागे परेड सहयोगी, बसंत सोनी, आरके गौर, सुबोध सोनी, नवीनचंद्र विश्वकर्मा को सम्मानित किया। मैदान में रंगोली के लिए शीतल बकोरिया, रिया सेन, संजना हरियाले, आयुषी जोठे, आस्था केवट, जिया मेहरा, गीतांजलि नामदेव, पूनम यदुवंशी, अनुष्का मालवीय, राजनंदनी कहार, स्नेहा विन्डोले, समरीन खान को पुरस्कृत किया गया।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.