- अखिल भारतीय महात्मा गांधी मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट
- – कल शुक्रवार को खेले जाएंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले
इटारसी। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में जिला हॉकी संघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय महात्मा गांधी मेमोरियल हॉकी प्रतियागिता में आज तीसरे दिन एनसीओई मणिपुर और उत्तप्रदेश पुलिस के मध्य बेहद रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में दोनों ही टीमों ने बेहद आक्रामक हॉकी खेल का प्रदर्शन किया। दर्शक दोनों टीमों के समर्थन में बंट गये थे। दोनों टीमों ने आज दर्शकों को खासा रोमांचित किया। मैच में मणिपुर एकमात्र गोल से जीती। प्रतियोगिता में पहले दो मैच एकतरफा ही रहे।
पहला मैच औरंगाबाद और सेल राउरकेला के मध्य खेला गया। पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने एकदूसरे को कड़ी टक्कर दी। पहला क्वार्टर गोल रहित रहा। दूसरे क्वार्टर में राउरकेला के रोहित सिंग ने पहला मैदानी गोल करके टीम को बढ़त दिलायी। उसके बाद लगातार दबाव बनाते हुए राउरकेला के निशाद ने दूसरा और रोहित सिंग ने तीसरा गोल किया। तीन गोल के बाद औरंगाबाद की टीम बिखर गयी। तीसरे क्वार्टर में फिर सेल के रोहित सिंग ने चौथा और पांचवा गोल करके बढ़त 5-0 कर दी। चौथे क्वार्टर में औरंगाबाद टीम ने एक गोल करके स्कोर 5-1 किया लेकिन राउरकेला ने फिर एक गोल करके मैच 6-1 से जीत लिया।

दूसरा मैच डीएचए जबलपुर और डीएचए नर्मदापुरम इटारसी के मध्य खेला गया। यह मैच भी एकतरफा रहा। इसमें डीएचए नर्मदापुरम की टीम ने 9-0 से जीत दर्ज की। मैच में मयंक जेम्स दो, अमरकीत एवं शॉन गिडियन ने एक-एक गोल करके पहले ही क्र्वाटर में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे क्वार्टर में मयंक ने फिर गोल किया। मध्यांतर तक टीम 5-0 से आगे रही। तीसरे क्वार्टर में अमनदीप ने छटवा, सातवा और आठवा श्वेतांक जेम्स ने किया। नवमा और निर्णायक गोल अक्षय ने किया।
डीएचए की वर्दी का अनावरण

आज डीएचए की वर्दी का अनावरण गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के प्रधान जसवीर सिंघ छाबड़ा और वर्धमान स्कूल की संचालक सुश्री प्रशस्ति जैन ने किया। इस अवसर पर डीएचए अध्यक्ष प्रशांत जैन, सचिव कन्हैया गुरयानी सहित डीएचए के सभी सदस्य मौजूद रहे।
मैच की तकनीकि समिति
अमित गुप्ता झांसी, रूपेन्दर सिंह झांसी, बृजेश कुशवाह झांसी, मिलर फ्रांसिस नागपुर, सचिव सिंह जबलपुर, पवन कुमार नर्मदापुरम और रवि हरदुआ इटारसी।
आज के अतिथि
पूर्व पार्षद भरत वर्मा, संजीव हूरा, अनिल गेलानी, संदीप तिवारी, प्रियंका बसंत चौहान, रिषभ चौहान, श्रीमती रेखा मालवीय, बबीता चौहान, विधि पचौरी, सुष्मिता दुबे, सुश्री अनिता राजपूत, दीपाली चौधरी, लक्ष्मी गालर, संगीता मालवीय, सविता मालवीय, मयंक मेहतो, विनय चौरे, वीरेन्द्र यादव, प्रशांत मनवारे, सुश्री मंजू ठाकुर, दीपक दुगाया, सर्वप्रीत सिंघ भाटिया, अक्षय तिवारी, डॉ. ताविश अरोरा, तरनदीप जुनेजा, सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा, खाद्य अधिकारी मृगी अग्रवाल, जयकिशोर चौधरी, गोविन्द बांगड़, डॉ. नीरज जैन, डॉ. रूपेश गौर, संतोष राजवंशी, गौरव बड़कुर, आशीष तिवारी, अर्जुन पांडेय, आदित्य खंडेलवाल, आशीष मालवीय, राजू सिकंदर।
प्रसारण समिति
अरुण रॉवर्ट, दीपसिंह ठाकुर, रोहित नागे, राजकुमार बावरिया, मंगेश यादव।