
लगन सच्ची, प्रयासों में ईमानदारी से पहचान बनाती मनीता सिद्दीकी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष…
भीड़ से अलग पहचान बनाने की है तैयारी,
अपने काम के प्रति लगन हो, प्रयासों में ईमानदारी हो तो सफलता की इमारत भी बुलंद होती है। इस सोच को साकार करते हुए न सिर्फ सफल व्यक्तित्व बनाया बल्कि व्यस्त जीवन में से सामाजिक कार्यों के लिए भी समय निकालकर लोगों की प्रेरणा बनी हैं, मनीता सिद्दीकी। कभी खुद के रोजगार के लिए प्रयास किए और फिर भीड़ से अलग पहचान बनाने की राह में चली तो दर्जनों रोजगार खुद सृजित कर दिए।
बीएससी, एमएससी, बीएड के बाद अपने पति मो. जाफर सिद्दीकी के साथ जेएम कम्प्यूटर सेंटर प्रारंभ किया और फिर प्ले स्कूल से शुरुआत करके आज जीनियस प्लानेट स्कूल का संचालन कर रही हैं जो सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है। 11 जून को जन्मी मनीता सिद्दीकी की रुचि संगीत और नृत्य में भी है।
CATEGORIES Women Day