निषादराज जयंती पर मांझी महासंघ ने निकाली वाहन रैली

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्यप्रदेश मांझी समाज महासंघ इटारसी (Madhya Pradesh Manjhi Samaj Mahasangh Itarsi) जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) के तत्वावधान में आज निषादराज भगवान (Nishadraj Bhagwan) का जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पुरानी इटारसी से वाहन रैली निकाली गयी।
नेशनल हाईवे-69 (National Highway-69) पुरानी इटारसी स्थित सीपीई गेट (CPE Gate) के पास खेड़ापति मंदिर (Khedapati Temple) से आज सुबह निकली मांझी महासंघ की बाइक रैली पुरानी इटारसी मुख्य मार्ग, ओवरब्रिज (Overbridge), थाने के सामने से जयस्तंभ चौक (Jaystambh Chowk) होकर श्री द्वारिकाधीश मंदिर (Shri Dwarkadhish Mandir) पहुंची। रैली में शामिल समाज के सदस्यों ने श्री द्वारिकाधीश मंदिर में पूजन अर्चन का कार्यक्रम किया। समाज के अध्यक्ष प्रकाश केवट पहलवान ने बताया कि हमारे आराध्य भगवान निषादराज की जयंती के अवसर पर मांझी, केवट, रैकवार आदि की संयुक्त रैली निकाली गयी है। हम सभी को एकजुट करके समाज की एकता के लिए काम कर रहे हैं, और समय-समय पर इस तरह के आयोजन करते रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!