मांझी समाज ने परिणय बंधन सोशल ग्रुप की नींव रखी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर युवा मांझी समाज संगठन (Yuva Manjhi Smaj sangathan) (युमांस) इटारसी के पदाधिकारियों ने सामाजिक युवक युवती परिचय हेतु ’परिणय बंधन’ सोशल ग्रुप (Parinay bandhan social group) की स्थापना रखी। संगठन मिडिया प्रभारी अनिल केवट ने बताया कि आज वंशीवाले प्रतिष्ठान पर 75 वे स्वंत्रता दिवस की बधाई शुभकामनाएं के लिये संगठन पदाधिकारी की एक बैठक हुई जिसमंे इस शुभ मौके पर सभी की सहमति से समाज उत्थान की एक और पहल कर निशुल्क समाजिक युवक युवती परिचय हेतु ’परिणय बंधन’ नाम का सोशल ग्रुप की नींव की स्थापना की। इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष रोहित रायकवार, रजत रायकवार, सुमित केवट, संतोष रायकवार, सोनू रायकवार, मोहन रायकवार, आदि संगठन पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!