भगवान निषादराज जयंती पर मांझी समाज महासंघ ने निकाली रैली

इटारसी। मप्र मांझी समाज महासंघ इटारसी ने भगवान निषादराज जयंती पर आज रविवार को नगर में वाहन रैली निकाली। वाहन रैली पुरानी इटारसी स्थित खेड़ापति माता मंदिर से शुरू हुई जो ओवरब्रिज, होकर शहर के प्रमुख मार्ग भारत टॉकीज, जयस्तंभ चौक होते हुए द्वारकाधीश मंदिर पहुंची। यहां द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में भगवान निषादराज की पूजा अर्चना की गई।

मांझी समाज के सभी वर्ग मांझी, कहार, रैकवार आदि ने भगवान निषादराज की जयंती मिलकर मनाई है। श्री द्वारिकाधीश मंदिर में भगवान निषादराज की पूजा अर्चना के बाद यहां से वाहन रैली नर्मदापुरम भीलपुरा के लिए रवाना हो गयी। वाहन रैली में मध्य प्रदेश मध्य महासंघ इटारसी के अध्यक्ष प्रकाश पहलवान केवट, संरक्षक अशोक मांझी, सचिव भीमसेन मालवीय, राजेश सकतपुरिया, कन्हैयालाल रैकवार, लीलाधर वर्मा, दुर्गादास रैकवार, अनिल केवट संतोष कहार, आरके केवट, नानू कहार, नरेश मांझी, सोनू रैकवार, राजेश रैकवार, मुकेश केवट, कैलाश रैकवार, प्रदीप रायकवार, अनिल रायकवार, भवानी कहार, सोनू रायकवार, शंकरलाल रायकवार, आदि मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: