इटारसी। आज रविवार को शिक्षक दिवस पर ईश्वर रेस्टोरेंट न्यास कालोनी में युवा मांझी समाज संगठन इटारसी ने शिक्षक दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में जिला स्तर पर दो सामाजिक शिक्षकों को एवं एक सामाजिक खिलाड़ी को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से युमांस संगठन की तरफ से सम्मानित किया गया।
युमांस संगठन के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता अनिल केवट ने बताया की कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान श्री निषादराज महाराज की पूजा-अर्चना से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएल केवट एडवोकेट, प्रदीप मांझी, राजेश रायकवार होशंगाबाद थे। संगठन प्रतिवर्ष जिला स्तर पर शिक्षक दिवस पर समाज के महापुरुषों के नाम से विशेष सम्मान करता है। इस वर्ष चौथे वर्ष मं शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में श्री तिलका मांझी शिक्षा रत्न सम्मान’ पूनम रायकवार, सहायक खेल शिक्षक शाउमाकशा जुमेराती होशंगाबाद को एवं ’श्री दशरथ मांझी शिक्षा रत्न सम्मान’ महेश रायकवार प्राचार्य, शाउमाक शाला सूरजगंज इटारसी को दिया गया। खेल के क्षेत्र में रवि केवट नेशनल तैराकी खिलाड़ी होशंगाबाद को ’श्री भीलपुत्र एकलव्य खेल रत्न सम्मान’ शॉल श्रीफल से सम्मानित किया। कोरोना महामारी में मानवता की सेवा करने एवं समाज को अपने स्तर पर सहयोग करने वाले सामाजिक बंधुओं को भी श्री निषादराज कोरोना वीर सम्मान ओमप्रकाश कहार, राकेश केवट वार्डवाय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी हास्पिटल इटारसी, विकास कहार एम्बुलेंस ड्राइवर दयाल मल्टीपिल्स हास्पिटल इटारसी एवं श्री निषादराज समाज सेवा सम्मान समीर सवालाख होशंगाबाद को संगठन की ओर से अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। कार्यक्रम में दुर्गा रायकवार, कैलाश रायकवार, रोहित रायकवार, लक्ष्मी नारायण गोयले, विजय रायकवार ने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम कीे अध्यक्षता, समाज के अध्यक्ष हेमराज रायकवार ने की। इस दौरान रजत रायकवार, राकेश रायकवार, संतोष रायकवार, बब्बू कहार, सोनू रायकवार, ईश्वर दास रायकवार, विनोद रायकवार, सुमित केवट, संजय कहार उपस्थित हुये। संचालन मोहन रायकवार ने तथा आभार रजत रायकवार ने किया।