इटारसी। श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में मानसरोवर साहित्य समिति के तत्वावधान में विपिन परम्परा के गीतकार गुलाब भूमरकर के जन्म दिवस के अवसर पर ‘एक शाम वसंत के नाम’ का आयोजन किया। कार्यक्रम वरिष्ठ साहित्यकार महेश रावत के मुख्य आतिथ्य तथा सुप्रसिद्ध कवि टी आर चोलकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम के सूत्रधार गीतकार गुलाब भूमरकर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मानसरोवर साहित्य समिति के अध्यक्ष राजेश दुबे, उपाध्यक्ष ब्रजमोहन सिंह सोलंकी, संगठन सचिव मोहम्मद आफ़ाक, प्रचार सचिव सौरभ दुबे, वासुदेव भूमरकर ने कवि गुलाब भूमरकर सहित मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया।
स्वागत की इस गरिमापूर्ण परंपरा के बाद प्रारंभ काव्य गोष्ठी में सर्वश्री हनीफ खान, नवीन हरियाले, नर्मदापुरम, रूपेन्द्र गौर, मोहम्मद आफ़ाक, तरुण तिवारी तरु, विकास उपाध्याय, राजेश गुप्ता, विनय चौरे, अविनेश चंद्रवंशी, राजेन्द्र भावसार, साहब इंदौरी, सुनील जनोरिया, मदन बड़कुर तन्हाई, मप्र जन चेतना लेखक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ सतीश शमी, राजेन्द्र रावत, प्रवीण शर्मा आदि कवियों ने वसंत ऋतु के स्वागत् में काव्य पाठ किया। संचालन साहित्यिक पत्रिका अनाहत के प्रधान सम्पादक विनोद कुशवाहा ने तथा आभार प्रदर्शन मानसरोवर साहित्य समिति के सचिव युवा कवि तरुण तिवारी तरुण ने किया।