जरूरत मंद बच्चों को मंथन ने बांटे गर्म कपड़े

जरूरत मंद बच्चों को मंथन ने बांटे गर्म कपड़े

इटारसी। शीतलहर और ठंडी से बचाव के लिए ग्राम पंचायत नागपुर कलॉ के जामई दमामी में मंथन आर्ट एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी (Manthan Art Education and Welfare Society) की टीम (Team) ने जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किये।
संस्था के अजय कुमार मेहरा (Ajay Kumar Mehra), जियालाल मर्सकोले (Jialal Marscole), अखिलेश इरपाचे (Akhilesh Irpache), एडवोकेट बृजेंद्र नागा (Advocate Brijendra Naga) ने गांव के 60 छोट-छोटे जरूरत मंद बच्चों को ठंडी की इनर और टोपे सहित गर्म कपड़े पहनाए ताकि इस ठंडी से उनका बचाव हो सके।



CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: