होशंगाबाद। माधव सन्यास आश्रम मे आज पुरुषोत्तम माह समाप्ति एंव श्रीमद्भागवत कथा के समापन के अवसर अमावस्या को प्रातः 9 बजे हवन कर पूर्णआहूति दी।
महामंडलेश्वर माधवानंद (Mahamandaleshwar Madhavanand) जी गिरी ने विश्व मे कोरोना वायरस (Corona virus) से उत्पन्न कष्ट के निवारणार्थ विधिवत मंत्रोच्चार के साथ महामृत्युंजय जप से हवन किया। माधवानंद जी ने कहाँ की वर्तमान मे मानस समाज की सुरक्षा के लिए हमारा परम कर्तव्य है।साथ ही उन्होंने मंत्रोच्चार करते हुए कोरोना वायरस को देश से भगाने के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर स्वामी शंकरानंद जी, हंस राय, केप्टीन करैया, नंदकिशोर कांसकार,अंबा प्रसाद कुशवाहा, श्रीमती शांति देवी राय,श्रीमती निधि, श्रीमती राधीका कांसकार, हिमांशु, रितिक राय,निकुंज हर्ष राय, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।