शांति धाम जनभागीदारी समिति की बैठक में कई निर्णय लिए

शांति धाम जनभागीदारी समिति की बैठक में कई निर्णय लिए

इटारसी। शांति धाम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा को संचालित करने वाली जनभागीदारी समिति की समिति के कार्यालय में हुई बैठक में समिति के अध्यक्ष मोहन खंडेलवाल (Mohan Khandelwal), सचिव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रवि किशोर जायसवाल (Ravi Kishore Jaiswal), कोषाध्यक्ष दीपक जीडी अग्रवाल (Deepak GD Agarwal), उद्योगपति कैलाश शर्मा (Kailash Sharma), अशोक अग्रवाल सांवरिया (Ashok Agarwal Sanwaria), संदीप खंडेलवाल (Sandeep Khandelwal), रमेश के साहू (Ramesh K Sahu), हनुमान धाम समिति के अध्यक्ष लखन बैस (Lakhan Bais) एवं शांतिधाम समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे (Pramod Pagare), प्रबंधक घनश्याम तिवारी (Ghanshyam Tiwari) बैठक में उपस्थित थे।बैठक में प्रस्ताव पारित कर शांति धाम श्मशान घाट जनभागीदारी समिति द्वारा जो निर्माण और विकास के कार्य किए गए उनका विस्तृत ब्यौरा कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे ने प्रस्तुत किया। कोविड-19 कोरोना काल के दौरान मृतकों के अंतिम संस्कार में शांतिधाम जनभागीदारी समिति ने कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे द्वारा दिए योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया। समिति के सदस्य अशोक अग्रवाल ने उनके पास उपलब्ध जलाऊ लकड़ी जरूरतमंदों के अंतिम संस्कार हेतु उपलब्ध कराने की सहमति दी। सचिव एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रविकिशोर जायसवाल ने शांति धाम शमशान घाट के अंतिम संस्कार वाले टीन शेडों के ऊपर से जाने वाली हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने के लिए मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मांगे जा रहे शिफ्टिंग चार्ज को शासन और अन्य स्तर पर समाप्त करने हेतु कार्रवाई किए जाने के लिए प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
जनभागीदारी समिति की बैठक निरंतर कम से कम 3 माह में एक बार आयोजित किए जाने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। रिक्त पड़ी हुई एक दुकान को शांति धाम समिति का मुख्य मार्ग पर कार्यालय बनाने का प्रस्ताव समिति सदस्य रमेश के साहू ने दिया जो सर्वसम्मति से पारित किया। दीपक अग्रवाल ने प्रस्ताव रखा कि अंतिम संस्कार के लिए जरूरतमंद व्यक्तियों के अंतिम संस्कार के लिए कंडे का उपयोग किया जाए एवं अन्य आने वाले अंतिम संस्कारों के परिजनों को भी कंडे से चिता जलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मोहन खंडेलवाल ने की। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रविकिशोर जायसवाल का जन्मदिन होने पर उनका पुष्प हार से स्वागत पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने किया। इसके पश्चात बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: