इटारसी। आगामी 15 घंटे मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश वाले रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार 16 सितंबर 2023 की सुबह 08:30 बजे तक छिंदवाड़ा, सिवनी, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ अत्यधिक भारी बारिश (कम से कम 204.4 मिमी) होने की संभावना है। आज नर्मदापुरम में 87.4 मिमी, पचमढ़ी में 146 मिमी और बैतूल में 89 मिमी वर्षा सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक दर्ज की गई है।
इसी तरह से जबलपुर, नरसिंहपुर, मंदसौर, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। धार, इंदौर, में कल 16 सितंबर की प्रात: 0830 बजे तक रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंडला जिले में 105.5 मिमी से 204.4 मिमी तक वर्षा होने की संभावना है। यहां है रेड अलर्ट मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, सिवनी, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर तथा खरगोन जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जतायी है। यहां रेड अलर्ट जारी किया है।
आरेंज अलर्ट वाले जिले
जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर और मंदसौर।
मध्यम से भारी वर्षा
सीधी, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, पन्ना, दमोह, छतरपुर, नीमच, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, भिंड, तथा श्योपुरकलॉ जिलों में मध्यम से भारी वर्षा का यलो अलर्ट है।
गरज-चमक की संभावना
सिंगरौली, रीवा, अनपूपुर, ग्वालियर तथा मुरैना जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना है। आगामी कुछ घंटों में पूर्वी मध्यप्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में कमी आने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है।
यहां भी होगी वर्षा
भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में तथा रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में तथा मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिलों में अनेक स्थानों पर, चंबल संभाग के जिलों में तथा ग्वालियर, दतिया जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना जतायी है।
तवा से बढ़ाई पानी की मात्रा
लगातार बारिश के कारण तवा बांध से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा बढ़ा दी गई है। बांध इस वक्त निर्धारित जल क्षमता 1166 फिट से अधिक पानी आ गया है। बांध प्रबंधन ने बांध के सभी तेरह गेट 20 फिट तक खोल दिये हैं और इनसे 4 लाख 8 हजार 265 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। बांध का फिलिंग परसेंट 101 हो गया है। बांध में 4 लाख 10 हजार क्यूसेक पानी आ रहा है। बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा के सेठानी घाट पर करीब आधा फिट पानी बढ़ा है।
कार्यपालन यंत्री तवा परियोजना वी के जैन ने बताया कि तवा डैम के कैचमेंट में लगातार भारी वर्षा हो रही हैं। जिसके चलते तवा डैम के 13 गेट 20-20 फीट तक खोले गए हैं। जिससे लगभग 11328 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जाएगा। यह यह पानी लगभग 12:00 बजे नर्मदापुरम के सेठानी घाट पहुंचेगा। जिससे सेठानी घाट पर नर्मदा नदी का जलस्तर अधिकतम 962 फीट बढ़ने की संभावना हैं। इसी प्रकार बरगी बान्ध जबलपुर का वर्तमान लेवल 422.85 मीटर है। जो एफआरएल से अधिक है और निरंतर बढ़ रहा है। बान्ध के कैचमेंट एरिया मे विगत 48 घण्टे में 79 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। शुक्रवार शाम 5 बजे 3288 क्यूमेक जल की निकासी 13 गेटों (औसत उँचाई 1.65m) से की जायेगी। जिसका पानी लगभग 36 घंटे में नर्मदापुरम पहुंचेगा। सभी से आग्रह है कि नर्मदा तट के घाटों पर से उचित दूरी बनाए रखें।