छात्रावास में कई कमियां, प्रशासन करे व्यवस्था : कांग्रेस

छात्रावास में कई कमियां, प्रशासन करे व्यवस्था : कांग्रेस

इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग, कांग्रेस सेवादल, जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी, युवक कांग्रेस, सोनिया गांधी ब्रिगेड ने आज शाम को शासकीय सीनियर अनुसूचित जाति छात्रावास पीपल मोहल्ला का निरीक्षण किया।
टीम को यहां कई कमियां देखने को मिली। सेवादल के अवध पांडेय ने बताया कि यहां पर 22 बच्चे दर्ज हंै एवं 18 बच्चे उपस्थित हैं। बच्चों की एक विशेष मांग रही है कि यहां पर कोरोना काल और मलेरिया जैसे गंभीर बीमारियों को ध्यान में रखते हुए एवं बचाव के लिए नगरपालिका प्रशासन को कीटनाशक पाउडर एवं फाग मशीन से छिड़काव समय-समय पर निरंतर कराना चाहिए और आसपास की नालियों में कीटनाशक, ब्लीचिंग पावडर का डालना चाहिए।
यहां पहुंची टीम को बताया है कि छात्रावास भवन की पुताई 2017 से नहीं हुई है। मानक मापदंड के अनुसार शासन द्वारा छात्रावास में जो सुविधा राशि दी जाती है, उसे बढ़ाई जाए। अनुसूचित जाति विभाग के बच्चों के सुविधा में भेदभाव न हो, एवं शासन द्वारा जो तय सुविधा दी जाती है, उन्हें मिले।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक इंजीनियर अजय अहिरवाल, मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव अवध पांडेय, जिला कांग्रेस के सचिव धर्मेंद्र मालवीय, पूर्व पार्षद नीलेश मालोनिया, आरिफ खान, अनूप गाचले, जितेंद्र उपरीत, सोनिया गांधी ब्रिगेड जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुशवाहा, नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश बैस, कपिल अहिरवार, प्रकाश कंथेले, अरमान गोलंदाज, राहुल सूर्यवंशी अहिरवार समाज संघ युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव, सलमान खान, फैजल खान आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

chatrawas

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!