
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक में हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय
इटारसी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इटारसी (Private School Association Itarsi) की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज (District President Shiv Bharadwaj) की अध्यक्षता में कुसुम मालपानी स्कूल न्यास कॉलोनी इटारसी (Kusum Malpani School Trust Colony Itarsi) में आयोजित हुई, जिसमें सभी संचालकों ने स्कूल से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
सचिव नीलेश जैन ने पूर्व सूचित बैठक के एजेंडा जिसमें विगत दिवस संपन्न स्पोर्ट्स कोच सम्मान, शिक्षक सम्मान एवं पार्षद सम्मान समारोह की समीक्षा एवं आय व्यय, आरटीई की फीस भुगतान, पोर्टल से प्रमाणित मान्यता प्रमाण पत्र, कक्षा पांचवी एवं आठवीं की बोर्ड परीक्षा को पर बात की।
नगर अध्यक्ष जाफर सिद्दीकी ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को विगत दिवस सफलतापूर्वक संपन्न तीनों सम्मान समारोह के लिए बधाई देते हुए सभी के सहयोग का आभार माना।
कोषाध्यक्ष नटवर पटेल (Treasurer Natwar Patel) ने सभी को तीनों सम्मान समारोह का आय व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज (District President Shiv Bharadwaj) ने कहा की सत्र आरम्भ होने के 3 माह बाद राज्य शिक्षा केंद्र (State Education Center) द्वारा पांचवी एवं आठवीं को बोर्ड कर दिया है। प्रश्न पत्र में सवाल पाठ्य पुस्तक निगम की संचालित पुस्तकों के आधार पर आएंगे जबकि प्राइवेट स्कूल में अन्य पब्लिकेशन की पुस्तकों से पढाई कराई जाती है। दोनों में समानता न होने से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना होगा।
बैठक में आरटीई की फीस प्रतिपूर्ति एवं प्रमाणित मान्यता प्रमाण पत्र पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में घनश्याम शर्मा, लोकेन्द्र साहू, आर के ग़ौर, आनंद तिवारी, प्रशांत चौबे, मनोज पटेल, हरीश मालवीय, आरती जैसवाल, मनीता सिद्दिकी, सरोज चौहान, कीर्ति कनौजिया, रशमा भाटिया, अंकिता चौबे, मीना परसाई, नाजमीन शेख उपस्थित रहेl उपस्थित सभी जनों का आभार कुसुम मालपानी के आनंद तिवारी द्वारा किया गया