इटारसी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरे होने पर 22 जनवरी से 8 मार्च तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। इसी कार्यक्रम के तहत आज आंगनबाड़ी केंद्र 80 में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सेक्टर पर्यवेक्षक चेतना ढिवरे ने उपस्थित बालिकाओं को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, महामारी, स्वच्छता प्रबंधन एवं जागरूकता, जेंडर समानता, शाला त्यागी बालिकाओं का शाला में प्रवेश, मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत जानकारी दी।
पर्यवेक्षक ने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट में प्रसव पूर्व गर्भधारण और प्रसव पूर्व निदान तकनीकी अधिनियम 1994 के बारे में विस्तृत में जानकारी दी गई जिसका उद्देश्य लिंग आधारित हत्या को रोकना और भारत के घटते लिंगानुपात को सुधारना है। कार्यक्रम में शाला की बालिकाओं ने पौधा रोपण भी किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से एएनएम सपना राठौर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू सराठे, रितु पथोरिया, दीपा आठनेर, शकुन नागवंशी, सोनम घोड़के एवं गांव की समस्त बालिका एवं महिलाएं सम्मिलित हुई। बालिकाओं ने हाथों पर मेहंदी से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे एवं पेंटिंग बनाई।