अनेक संस्थाओं ने दी श्री अग्रवाल को श्रद्धांजलि

Post by: Poonam Soni

इटारसी। साहित्यिक पत्रिका ‘ आकंठ ‘ के संपादक तथा ” वागीश्वरी पुरस्कार ” से सम्मानित साहित्यकार हरिशंकर अग्रवाल का करेली में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पिपरिया में किया गया। वे कुछ समय पूर्व ‘ मानसरोवर साहित्य समिति ‘ द्वारा आयोजित एक ” लोकार्पण समारोह ” में इटारसी भी आये थे।

उनके देहावसान पर राष्ट्रीय कला एवं काव्य मंच, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, म प्र जन चेतना लेखक संघ, मानसरोवर सहित्य समिति, युवा पत्र लेखक मंच, संकल्प, वैचारिक मंच ‘ समर समागम’ , तिरंगा, नर्मदांचल, युवा प्रवर्तक विचार मंच आदि साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थाओं की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई है । साथ ही उनका पुण्य स्मरण भी किया गया ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!