इटारसी। इन दिनों रेलवे (Railway) में ईसीसी (ECC Elections) चुनावों को लेकर कर्मचारी संगठनों में कर्मचारियों के अदला-बदली चल रही है। रेलवे कर्मचारी अपना वर्तमान संगठन छोड़कर दूसरे संगठनों में सदस्यता ले रहे हैं। ऐसे ही आज पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन मुख्य शाखा इटारसी (West Central Railway Employees Union Main Branch Itarsi) में सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मचारियों ने मंडल अध्यक्ष आरके यादव (RK Yadav) की उपस्थित में सदस्यता ली।
आज मुख्य रूप से सीएनडब्लू (CNW), टीआरएस (TRS), कमर्शियल (Commercial), इंजीनियरिंग (Engineering), डीजल शेड (Diesel Shed) के कर्मचारी शामिल हुये। इस अवसर पर प्रदीप मालवीय, गोलू मैना, महिला विंग सचिव श्रीमती भावना राय चीफ बुकिंग सुपरवाइजर, सीटीआई एचएन मेहरा, अनिल राय डिप्टी एसएस, एचआई केएन राव, श्रीमती मोनिका स्वामी, श्रीमती दीपिका पसोरिया, श्रीमती निशा निपुण, श्रीमती दुर्गा, कुमारी रिंकी पटेल, योगेन्द्र मौर्य, नीलेश ठाकरे उपस्थित रहे।