चैत्र नवरात्र में मंदिरों में होंगे अनेक धार्मिक आयोजन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मां शक्ति की भक्ति का पर्व नवरात्र का शुभारंभ 9 अप्रैल मंगलवार से हो रहा है। इस पावन पर नगर के विभिन्न स्थानों में स्थित मंदिरों में अनेक धार्मिक आयोजन नवरात्रि की एकम तिथि से लेकर रामनवमी तिथि तक किया जाएगा। नगर पालिका ने धार्मिक स्थलों की सफाई नहीं की और आचार संहिता की आड़ में हिन्दुओं के इन बड़ों पर अपनी इस जिम्मेदारी से अपना मुंह मोड़ लिया है। यह आरोप भी नवरात्रि शुरु होने के पहले ही लगने लगे हैं। हालांकि नगर पालिका ने दावा किया है कि न सिर्फ बड़े मंदिरों के आसपास बल्कि वार्डों में स्थित मंदिरों के आसपास भी सफाई करायी गयी है।

बता दें कि चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में नगर के विभिन्न स्थानों जिनमें नगर के सोनासांवरी नाका क्षेत्र स्थित माता महाकाली दरबार, मां विजयासन देवी दरबार, श्री दुर्गा मंदिर सूरजगंज चौराहा, शीतला माता मंदिर तालाब के पास, श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर, पुराना गल्ला मंडी स्थित दुर्गा मंदिर, श्री बूढ़ीमाता मंदिर, शीतला माता मंदिर नेहरू गंज, स्तंभ चौक के पास स्थित दुर्गा मंदिर, ओवर ब्रिज स्थित हनुमानधाम मंदिर, न्यास कॉलोनी बम बाबा दरबार, श्री खेड़ापति मंदिर सीपीई गेट पुरानी इटारसी के साथ ही देवी भक्तों के द्वारा घरों में भी जवारे स्थापित कर भक्ति भाव से पूजा अर्जन की जाएगी।

इसके साथ ही देवी भक्तों द्वारा देवी धामों की पदयात्रा कर भक्ति भाव से दर्शन किए जाएंगे। इतना ही नहीं परिवार और रिश्ते मित्रों के साथ देवी भक्त सलकनपुर देवी माता का मंदिर एवं मैहर वाली माता के साथ ही अन्य देवी स्थान को भी क्षेत्र नवरात्र में दर्शन के लिए जाएंगे। इसके साथ ही नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थित मंदिरों में अल सुबह से श्रद्धालु महिला पुरुष और बच्चे जल चढ़ाने के लिए बड़ी तादाद में पहुंचेंगे। विभिन्न धार्मिक स्थलों में देवी भजन की प्रस्तुति पहले दिन से शुरू होगी जो की पूरे क्षेत्र नवरात्रि के प्रतिदिन आयोजित की जाएगी।

नगर पालिका नहीं कर रही सफाई

नर्मदापुरम पत्रकार संघ के अध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति के पदाधिकारी प्रमोद पगारे ने कहा है कि नगर पालिका परिषद इटारसी के द्वारा हिंदुओं के पवित्र त्योहार चैत्र नवरात्रि के अवसर पर धार्मिक स्थलों के सामने की नालियों और सड़कों की साफ सफाई नहीं की जा रही है। पूरे जिले में नालियों पर चूना डाला जा रहा है परंतु इटारसी में आचार संहिता का बहाना लिया जा रहा है। इटारसी शहर के सबसे बड़े धार्मिक श्री राम जन्म महोत्सव होने के बावजूद श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर में के आसपास सफाई नहीं हुई है।

उन्होंने नगर पालिका के जिम्मेदार सभी अधिकारियों और पदाधिकारियों से निवेदन किया परंतु 8 अप्रैल की सायंकाल तक सफाई व्यवस्था नहीं की गई है। नालियां भरी पड़ी हैं, उन्होंने जिम्मेदार पदाधिकारियों और अधिकारियों से अनुरोध है किया है कि 9 अप्रैल की प्रात: काल से मां-बहनें मंदिरों में जल चढ़ाने आएंगी। दिनभर मंदिरों में धार्मिक आयोजन होंगे। अनुरोध है कि साफ सफाई करवा दें।

नगर पालिका का दावा, सफाई हुई है

नगर पालिका ने दावा किया है कि नगर के मंदिरों के आसपास न सिर्फ चूना डाला गया है बल्कि सफाई भी की गई है। आज नगर के बड़े मंदिरों के अलावा वार्डों में स्थित मंदिरों के आसपास भी चूना डाला गया है और सफाई करायी गयी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!