राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कार्यशाला में आए अनेक सुझाव

राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कार्यशाला में आए अनेक सुझाव

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए आयोजित कार्यशाला में अनेक सुझाव दिए गए हैं।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 केंद्र सरकार की इस महत्वकांक्षी नीति को कार्य रूप में परिणत करने के लिए मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग ने इस शैक्षणिक सत्र 2021 2022 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया है। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए महाविद्यालय में कार्यशाला आयोजित की गई। नई शिक्षा नीति में आमूलचूल परिवर्तन किया गया है। इसमें छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ ही स्वरोजगार एवं रोजगार के लिए उद्योगों तकनीकी संस्थाओं एनजीओ शासकीय उपक्रमों में ट्रेनिंग भी प्राप्त होगी। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार पगारे, विधायक प्रतिनिधि दीपक अठोत्रा, जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष पंकज चौरे सहित शहर के उद्योगपति अलग-अलग क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञ एवं कॉलेज प्राध्यापक उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!