नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनें निरस्त, कुछ परिवर्तित

Poonam Soni

Dr RB Agrawal

भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण मध्य रेलवे, सिकन्दराबाद मंडल के काजीपेट-बल्लारशाह रेल खण्ड पर मानिकगढ़-विहिरगांव-विरुर स्टेशनों के मध्य प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से इस मार्ग पर चलने वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त एवं कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 02277 तिरुपति-जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 09 नवंबर 2021, गाड़ी संख्या 02278 जम्मूतवी-तिरुपति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 12 नवंबर, गाड़ी संख्या 02521 बरौनी-एर्नाकुलम साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 08 नवंबर 2021, गाड़ी संख्या 02522 एर्नाकुलम-बरौनी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 05 नवंबर 2021 एवं 12 नवंबर 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन- 09 नवंबर 2021 एवं 13 नवंबर 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02806 नई दिल्ली-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस स्पेशल तथा 08 नवंबर 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 06318 श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- नागपुर-गोंदिया-रायपुर-टीलागढ़-विजियानगरम-दुव्वाडा-विजयवाड़ा होकर गन्तव्य को जाएगी।
03 नवंबर 2021 एवं 10 नवंबर 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02589 गोरखपुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-मजरी जंक्शन-पिम्पलखूटी, मुदखेड़-निजामाबाद होकर गंतव्य को जाएगी। 08 नवंबर 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02645 इंदौर-कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-मजरी जंक्शन-पिम्पलखूटी-निजामाबाद-सिकन्दराबाद-पीजीडीपी-गुंटूर जंक्शन-तेनाली जंक्शन होकर गन्तव्य को जाएगी।

02 नवंबर, 04, 06, 07, 08, 09, 11 एवं 13 नवंबर 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 06250 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्स्प्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-इटारसी-खण्डवा-भुसावल-मनमाड़-दौंड-सोलापुर-वाडी-रायचूर-गुंटकल होकर गन्तव्य को जाएगी।
03, 05, 06, 07, 08, 10, 12 एवं 13 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 06249 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग व्हाया-गुंटकल-रायचूर-वाड़ी-सोलापुर-दौंड-मनमाड़-भुसावल-खंडवा-इटारसी होकर गन्तव्य को जाएगी। 07 नवंबर 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- इटारसी-खंडवा-अकोला जंक्शन-नांदेड़-निजामाबाद-सिकन्दराबाद होकर गन्तव्य को जाएगी।

09 नवंबर 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 05023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-इटारसी-खंडवा-अकोला जंक्शन-नांदेड़-मुदखेड़-निजामाबाद-काचीगुड़ा होकर गन्तव्य को जाएगी। 06 नवंबर 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्स्प्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-इटारसी-खण्डवा-भुसावल-मनमाड़-दौंड-सोलापुर-वाडी-रायचूर होकर गन्तव्य को जाएगी। 06 एवं 13 नवंबर 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02646 कोचुवेली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-तेनाली जंक्शन-गुंटूर जंक्शन-पीजीडीपी-सिकन्दराबाद-निजामाबाद-पिम्पलखूटी-मजरी जंक्शन होकर गन्तव्य को जाएगी। 03 नवंबर 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 05016 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-रायचूर-वाडी-सोलापुर-दौंड-मनमाड़-भुसावल-खण्डवा-इटारसी होकर गन्तव्य को जाएगी।

04 एवं 11 नवंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-सिकन्दराबाद-निजामाबाद-मुदखेड़-पिम्पलखूटी-मजरी जंक्शन होकर गन्तव्य को जायेगी। 06 एवं 13 नवंबर को गाड़ी संख्या 06593 यशवंतपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-सिकन्दराबाद-निजामाबाद-नांदेड़-अकोला जंक्शन-खण्डवा-इटारसी होकर गन्तव्य को जायेगी। 09 एवं 13 नवंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-इटारसी-खंडवा-अकोला जंक्शन-नांदेड़-निजामाबाद-सिकन्दराबाद होकर गन्तव्य को जाएगी। 10 एवं 14 नवंबर 2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी 02791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया सिकंदराबाद-निजामाबाद-नांदेड़-अकोला जंक्शन-खंडवा-इटारसी होकर गन्तव्य को जायेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!