आठ दिन से अंधेरे में हैं जमानी क्षेत्र के अनेक गांव

इटारसी। जमानी विद्युत विभाग सब स्टेशन से जुड़े गांव खटामा, खोरीपुरा, झालपा, तिलक सिंदूर मंदिर (Tilak Sindoor Temple) तक 8 दिन से बिजली सप्लाई बंद है। गांव के दीपक बावरिया (Deepak Bavariya) ने बताया बिजली विभाग के अधिकारियों को बार-बार सूचना दी जा रही है एवं सोशल मीडिया पर खबर डाली जा रही है, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। विद्युत विभाग कर्मचारी जोंटी दुबे (Jonty Dubey) ने बताया कि विद्युत विभाग पथरोटा में पर्याप्त मात्रा में खम्भा नहीं होने के कारण बिजली सप्लाई बंद है। अभी कुछ दिन और लग सकते हैं। 8 दिनों से ग्रामीण लोग अंधेरे में रात गुजार रहे हैं अभी और कितने दिन लग सकते यह किसी को पता नहीं है।