मतदाता जागरूकता अंतर्गत पचमढ़ी में मैराथन, प्रतिभागियों ने ली मतदान की शपथ

Post by: Rohit Nage

नर्मदपुरम। जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन (Tourist Places) स्थल पचमढ़ी (Pachmarhi) में मैराथन (Marathon) के माध्यम से 17 नवंबर को मतदान करने का संदेश दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता (स्वीप) मैराथन का आयोजन किया गया।

उक्त मैराथन में पचमढ़ी के सीएम राईज स्कूल (CM Rise School), केन्ट स्कूल(Kent School), केन्द्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya), बीटीआई (BTI) के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के साथ-साथ पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र (Police Training Centre) तथा वन विद्यालय (Forest School) सहित पचमढ़ी के समस्त विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारियों के द्वारा भाग लिया गया। मैराथन को मुख्य कार्यपालन अधिकारी नर्मदापुरम जिला पंचायत एसएस रावत (SS Rawat), मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद पचमढ़ी रमेश एन (Ramesh N) ने झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन समापन उपरान्त मैराथन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये।

मैराथन में भाग लेने के लिये सभी विभागों का रविप्रकाश नायक (Raviprakash Nayak), मुख्य कार्यपालन अधिकारी साडा पचमढ़ी ने आभार व्यक्त किया एवं 17 नवम्बर को मतदान हेतु सभी से अपील किया। मैराथन की समाप्ति पर जय स्तंभ चौराहे पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, नर्मदापुरम एसएस रावत द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्वीप शपथ एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!