नर्मदापुरम। अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस (International No Tobacco Day) पर 31 मई, मंगलवार को मैराथन दौड़ (Marathon Run) का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया जा रहा है। नगर की तीन संस्थाओं के तत्वावधान में होने वाली इस मैराथन का उद्देश्य लोगों को तंबाकू सेवन से बचाना और तंबाकू से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरुक करना है।
मैराथन दौड़ में शामिल विजेता को महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपए, द्वितीय 3 हजार और तृतीय पुरस्कार 2 हजार रुपए दिये जाएंगे। इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागी को प्रवेश शुल्क 50 रुपए देना होगा। यह दौड़ मंगलवार को सुबह 6:30 बजे से डिवाइन सिटी (Divine City), कुलामड़ी रोड (Kulamdi Road) से प्रारंभ होगी और महिला जेल (Women’s Jail), हरियाली, मीनाक्षी चौक (Meenakshi Chowk)से जिला जेल (District Jail), बाबई रोड (Babai Road), कमिश्रर कालोनी (Commissioner Colony) होते हुए चक्कर रोड से सेमेरिटन्स स्कूल (Samaritans School) होते हुए सेठा हास्पिटल (Setha Hospital)में समाप्त होगी।