29 मार्च होली पर शुष्क दिवस घोषित

29 मार्च होली पर शुष्क दिवस घोषित

होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने लोकहित में होली के अवसर पर दिनांक 29 मार्च को सांय 7:00 बजे तक की अवधि तक जिले में शुष्क दिवस (Dry day) घोषित करने के आदेश दिए हैं। शुष्क दिवस की अवधि में जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानों/एफ. एल.-2/एफ. एल.-3 /एफ. एल.-3ए/एफ. एल -4ए/एफ. एल.-7/एफ. एल.-9/9 ए एवं देशी/ विदेशी मदिरा भांडागारों से मदिरा विक्रय/परिवहन प्रतिबंधित रहेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: