इटारसी। रविवार को लॉकडाउन (Lockdown)रहेगा या नहीं, यह व्यापारियों के निर्णय पर निर्भर करेगा। अलबत्ता सोमवार को अवश्य बाजार बंद रहेगा। हालांकि इस रविवार तो बाजार बंद नहीं रहेगा, क्योंकि यह त्योहारी बाजार है और रविवार को होलिका दहन (Holika Dahan) जैसा महत्वपूर्ण अवसर होने से बाजार खुला रहना भी जरूरी है। अलबत्ता सोमवार को धुलेंडी होने से बाजार बंद रहने वाला है।
प्रशासन अब लॉकडाउन जैसे शब्दों से परहेज कर रहा है। अलबत्ता रविवार को बाजार बंद रखना है या फिर दुकानें खुलेंगी, यह व्यापारियों पर निर्भर करेगा। अभी तक तो किसी भी व्यापारिक संगठनों ने प्रशासन को ऐसे किसी निर्णय की जानकारी नहीं दी है कि रविवार को बाजार बंद रखने के मामले में व्यापारियों का क्या रुख है। प्रशासन फिलवक्त कोरोना (Corona)गाइड लाइन (Guide Line)का पालन हो, बाजार में यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे, इस पर अपना ध्यान लगा रहा है। आज भी बाजार में चालानी कार्रवाई जारी है, जिसके अंतर्गत उन लोगों के चालान बनाये जा रहे हैं जो मास्क (Mask)नहीं लगाये हैं और कुछ उन दुकानदारों पर भी कार्रवाई हो रही है जो हद से बाहर सामान रखकर कारोबार कर रहे हैं। ऐसे कुछ दुकानदारों पर प्रशासन ने अभी कार्रवाई की है। एसडीएम (SDM)एमएस रघुवंशी (MS Raghuvanshi)बताते हैं कि अभी चालानी कार्रवाई चल रही है। जहां तक संडे बंद का सवाल है तो सोमवार को बंद रहेगा, अत: रविवार को त्योहार के कारण बाजार खुला ही रहेगा।