इटारसी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) खत्म करने की घोषणा की, इसके बाद जिला प्रशासन ने भी इसके आदेश निकाले। आज रविवार को बाजार की कुछ दुकानें खुली भी थीं और ग्राहक भी आये थे। लेकिन, कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करने में आज भी लापरवाही दिखी। बाजार में जब से अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है, 80 फीसद लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। व्यापारी और उनके कर्मचारियों के मुंह और नाक मास्क से ढंके नहीं रहते बल्कि मास्क चेहरे पर लटका होता है। ऐसे में तीसरी लहर से बचाव की बातें बेमानी हो रही हैं। राज्य शासन के आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन ने भी इसकी पुष्टि कर की, इसके बाद कुछ दुकानें आज रविवार को खुलीं। लेकिन, कोविड गाइड लाइन का पालन करते लोग कम ही दिखे। इस लापरवाही पर एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) ने कहा कि लोगों को नियमों का पालन करना होगा, हम एक टीम अब बाजार में भेजेंगे जो मास्क नहीं लगाये लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि जहां तक दुकानदारों की बात है, उनको स्वयं को समझदारी का परिचय देना होगा। क्योंकि यह महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। यदि लापरवाही होगी तो वायरस फिर अपना प्रभाव दिखा सकता है।
प्रशासन को सजगता की जरूरत
बंदिशों में छूट के बाद बाजार की स्थिति पर निगरानी के लिए प्रशासन को सजगता की जरूरत है। जिस तरह से बाजार में लोग बेखौफ बिना मास्क और बिना सेनेटाइजर के उपयोग किये घूम रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि ऐसे लोग फिर से जल्द ही लॉकडाउन कराने के दोषी होंगे। अब तो ज्यादातर दुकानदारों ने भी मास्क लगाना बंद कर दिया है। जो लोग लगा रहे हैं, उनके भी दाड़ी में मास्क लटका रहता है, मानो कोरोना दाड़ी से शरीर के भीतर जाता हो। नगर पालिका ने भी अब ऐसे लापरवाह लोगों से जुर्माना वसूलना बंद कर दिया है। कुल जमा स्थित यह है कि बाजार में बेपरवाही का आलम है और प्रशासन ने वैक्सीनेशन के मिल रहे लक्ष्य को पूरा करने के प्रयास में बाजार की तरफ ध्यान देना ही बंद कर दिया है। हालांकि एसडीएम रघुवंशी (SDM Raghuvanshi) ने कहा है कि जल्द ही एक टीम बाजार में पहुंचकर बिना मास्क लगाये लोगों पर चालानी कार्रवाई करेगी।