खुले नलकूप, कुएं एवं बावड़ी चिन्हित कर वहां तत्काल सुरक्षा के आवश्यक उपाय किए जाएं

खुले नलकूप, कुएं एवं बावड़ी चिन्हित कर वहां तत्काल सुरक्षा के आवश्यक उपाय किए जाएं

  • आगजनी कारण हुई फसल नुकसानी में मुआवजा दिया जाए
  • नरवाई जलाने वालों पर जुर्माना एवं एफआईआर कराएं

नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की।

लेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वह अपने क्षेत्र में खुले अनुपयोगी नलकूप, कुएं एवं बावड़ी चिन्हित कर वहां तत्काल सुरक्षा के आवश्यक उपाय किए जाएं। बावडिय़ों पर हुए अवैध कंस्ट्रक्शन का भी चिन्हांकन कर संबंधित को नोटिस दिया जाए। खुले एवं अनुपयोगी बोर को भी अच्छे से बंद कराएं। लापरवाही करने वाले बोर संचालकों पर पब्लिक न्यूसेंस के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाए।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विगत दिनों में आगजनी के कारण फसल नुकसानी का व्यवस्थित सर्वे कर संबंधित किसानों को मुआवजा दिया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नरवाई जलाने वालों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही करें। आवश्यकता पडऩे पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर भी कराई जाए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदन प्रतिपूर्ति की समीक्षा कर आवेदनों की पात्रता एवं अपात्रता का भी परीक्षण किए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना एवं समिति योजना के क्रियान्वयन की भी समीक्षा कर सभी तहसीलदारों को प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के लिए। उन्होंने सैटेलाइट इमेज वेरिफिकेशन की कार्यवाही भी शीघ्र पूर्ण करने के लिए सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वीसी के माध्यम से सभी एसडीएम एवं विकास खंड स्तरीय अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

इटारसी में चार खतरनाक कुए चिह्नित

प्रशासन ने इंदौर की घटना के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर में ऐसे खुले और खतरनाक कुओं, बाबड़ी या अन्य जलस्रोत का सर्वे कराया है, जिसमें चार स्थान चिह्नित किये हैं, जिनको बंद कराने का काम किया जाएगा।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि इंदौर में स्लैब धंसने के हुई घटना के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर सर्वे कराया है जिसमें चार कुए मिले हैं, जिनको कवर कराके सुरक्षित कराया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण अंचलों में भी ऐसे ही सर्वे कराके खुले कुए, बावड़ी और ऐसे खतरनाक जलस्रोत तलाशे जा रहे हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!