इटारसी। पशुपतिनाथ मंदिर में मैरिज ब्यूरो (Marriage bureau)का शुभारंभ नर्मदांचल के जाने माने आचार्य पं. सोमेश परसाई (Pt Somesh Parsai)ने किया। मैरिज ब्यूरो का संचालन श्रीमती सुनीता ठाकुर(Sunita Thakur), श्रीमती दिशा ठाकुर (Disha Thakur)एवं पूजा प्रजापति (Pooja Prajapati)के सहयोग से होगा।
इस अवसर पर पशुपतिनाथ धाम (Pashupati Nath Dham)समिति के अध्यक्ष मेहरबान सिंह चौहान (Meharban Singh Chauhan), आचार्य मधुसूदन महाराज (Madhusudan Maharaj), पत्रकार प्रमोद पगारे (Pramod Pagare), इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष सविता साहू (Savita Sahu), पंतजलि योगपीठ के कमलेश गौर (Kamlesh Gaur), मौजूद थे। आचार्य सोमेश परसाई ने कहा कि पशुपतिनाथ धाम जैसे पवित्र परिसर में मैरिज ब्यूरो का शुभारंभ हो रहा है। दो परिवारों के आपसे मिलन से संबंध तय हो एवं युवक-युवती परिणय सूत्र में बंधे। उन्होंने इस बात पर चिंता जाहिर की कि वर्तमान समय में जो कुछ सुनाई देता है वह नहीं होना चाहिए। परिणय सूत्र में आबद्ध करने का कार्य परिवार जनों का है। कभी-कभी निजी संबंधों के कारण युवक युवती परिवार की बिना जानकारी के विवाह कर लेते हैं, बाद में वह कष्ट दाई होता है। उन्होंने कहा कि मैरिज ब्यूरो का कार्य कलयुग में नए नाम से आ गया है परंतु देव ऋषि नारद ने इस कार्य को बखूबी अंजाम दिया था। आचार्य ने कहा कि हम सनातन धर्म के लोग हैं, धर्म के प्रति हमारी सद्भावना है और हमें धर्म के अनुरूप ही आचरण करना चाहिए। समिति की ओर से आचार्य मधुसूदन महाराज ने शाल श्रीफल से आचार्य सोमेश परसाई का सम्मान किया।