बनखेड़ी। कोरोना के भयावह प्रकोप के साथ वैवाहिक तिथियों का आगमन हो चुका है। इस कारण लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए विवाह का आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच वर-वधु पक्ष द्वारा समस्त नियमों का पालन करते हुए विवाह की औपचारिकता पूरी की जा रही है। आज बनवारी रोड़, पिपरिया निवासी श्री मोहनलाल कुशवाहा के सुपुत्र सुरेन्द्र और बनखेड़ी के समीप स्थित ग्राम खेरी निवासी ख्यालीराम कुशवाहा की सुपुत्री रश्मि का विवाह उचित लग्न मुहूर्त में सम्पन्न हुआ। इस दौरान वर सुरेन्द्र ने बताया कि विवाह सूक्ष्म रुप से सभी रीति-रिवाजों का ध्यान रखते हुए और कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए अत्यंत सावधानी पूर्वक सम्पन्न किया गया। जिसमें केवल वर-वधु के माता-पिता शामिल हुए। कोरोना महामारी ने बहुत गंभीर रूप धारण कर लिया है इसलिए सभी आवश्यक कार्य बड़ी सावधानी से करने की आवश्यकता है। सावधान रहें, सतर्क रहें और घर पर ही रहें।