---Advertisement---

गौरी गणेश पूजन से चोरिया कुर्मी समाज का विवाह सम्मेलन शुरु

By
On:
Follow Us

इटारसी। चोरिया कुर्मी समाज का दो दिवसीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आज मंगलवार को गौरी गणेश पूजन समारोह के साथ प्रारंभ हो गया है।

चोरिया कुर्मी समाज संगठन द्वारा आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह के शुभारंभ अवसर पर मंगलवार को सुबह 10 बजे संगठन के सभी पदाधिकारी एवं मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ जन के अलावा समाज की सैकड़ों मातृशक्ति महिलाएं आयोजक ग्राम दमदम में एकत्र हुई।

जहां उन्होंने गांव के खेड़ापति मंदिर में  वर वधु के साथ माता महागौरी एवं प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश का सामूहिक पूजन किया। पूजन पश्चात महा आरती हुई। कृषि उपज मंडी प्रांगण में 32 जोड़ों का वैवाहिक मंडप में भगवान श्री सत्यनारायण की कथा हुई। इस मंडप कथा समारोह में भी समाज के सैकड़ों परिवार शामिल हुए।

संगठन के अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल ने बताया कि कृषि उपज मंडी इटारसी के दक्षिण छोर पर 2 एकड़ के दो सर्व सुविधा युक्त प्रांगण में विवाह स्थल बनाया है एवं 5 एकड़ की भूमि पर पार्किंग स्थल बनार्या है।

कल 3 मई बुधवार को सुबह 9 बजे समस्त दूल्हे राजा की बारात निकाली जाएगी, 10 द्वाराचार होगा एवं दोपहर 12 से पाणिग्रहण संस्कार एवं वरमाला 11 ब्राह्मणों की टीम संपन्न कराएगी।

इस दौरान समस्त वर-वधू को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा। सम्मान कार्यक्रम में अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी। यह समूचा आयोजन जीरो बेस्ड होगा जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक की किसी भी सामग्री का उपयोग नहीं किया जाएगा।

चोरिया कुर्मी समाज संगठन के अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल ने सभी समाज के गणमान्य जनों एवं आम जनों से इस समारोह में शामिल होने का निवेदन किया है।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!