मढ़ई के रिसोर्ट में हो रही हैं शादियां, कोरोना गाइड लाइन दरकिनार

मढ़ई के रिसोर्ट में हो रही हैं शादियां, कोरोना गाइड लाइन दरकिनार

सोहागपुर ( राजेश शुक्ला)। कोरोना गाइड लाइन को दरकिनार कर मढ़ई के रिसोर्ट (Madhai Resort) में शादियां की जा रही। शादी होने में कोई परेशानी नहीं है परंतु शादी में दोनों पक्षों के 50 से अधिक लोग जमा होते है तो यह कोरोना गाइड लाइन का सरासर उलंघन है। बताया जा रहा है कि 19 एवं 20 जून को शादियों का आयोजन है। इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही खबर लिखे जाने तक नहीं कि गई है। आयोजक और रिसोर्ट संचालक को सामजिक जिम्मेदारी का अहसास नहीं है और न ही प्रशासन स्वप्रेरणा से कोई कार्यवाही कर रहा है। कहना न होगा की मढ़ई सारंगपुर के एक नही चार रिसोर्ट में शादियां हो रही है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार केटर द्वारा 250 से अधिक व्यक्तियो के लिए लजीज भोजन तैयार किया जा रहा है। उधर अनलॉक के लिए गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन की पालना को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय दिखाई नहीं दे रहे हैं। जबकि प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक लापरवाही को लेकर तीसरी लहर हावी होने की बात कर रहे हैं।

सारंगपुर गांव मे मिला एक कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब बात यह है कि जिस सारंगपुर ग्राम (Sarangpur Gram) में शादी समारोह आयोजित करने वाले रिसोर्ट स्थापित है। उसी ग्राम में एक गर्भवती महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है।एक ओर प्रशासन उस महिला के संपर्क के लोगों के आरटीपीआर टेस्ट कराने की बात कर रहा है।दूसरी ओर उसी ग्राम के रिसोर्ट में शादियों में छूट से अधिक लोगों की भीड़ जमा हो रही है। अब जिले के अधिकारियों को संज्ञान में लेकर इस मामले में कार्यवाही करना होगा।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!