मारवाड़ी और अग्रवाल समाज संयुक्त रूप से कल मनाएंगे गणगौर उत्सव

Post by: Rohit Nage

इटारसी। अग्रवाल समाज (Agrawal Samaj) व मारवाड़ी समाज (Marwari Samaj) ने अग्रवाल भवन (Agrawal Bhawan) के सभागार में संपन्न हुई बैठक में संयुक्त रूप से गणगौर उत्सव 4 अप्रैल सोमवार को मनाने का निर्णय लिया है। मारवाड़ी समाज ने कोविड के कारण 2 साल बाद इस साल राजस्थान (Rajasthan) व मारवाड़ी समाज का प्रसिद्ध गणगौर उत्सव (Gangaur Utsav) बहुत धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया है।
15 दिन के श्री गणगौर महोत्सव के समापन पर भव्य शोभा यात्रा श्री अग्रवाल भवन से 4 बजे प्रारंभ होकर तालाब से होकर 11 वीं लाइन से नोवी लाइन से इटारसी के प्रसिद्ध पार्क में विराम लेगी। तरुण अग्रवाल मंडल (Tarun Agarwal Mandal) के अध्यक्ष गुलाब चंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस बार मारवाड़ी समाज में शामिल विभिन्न घटक समाजों की लगभग 250 महिलाएं गणगौर उत्सव में शामिल होंगी। पार्क में सभी घटक समाज द्वारा मिलकर गोट का आयोजन किया गया है। गोट पर सभी आमंत्रित हैं। बैठक में सभी समाज के सम्मानित अध्यक्ष, सचिव और अन्य सदस्य उपस्थित थे और सभी के द्वारा गणगौर उत्सव धूमधाम से मनाने के अग्रवाल समाज के प्रस्ताव का अनुमोदन किया। यह भी कहा कि आगे भी ऐसे कायक्रम मारवाड़ी समाज की एकजुटता और मेल मिलाप के लिए होते रहेंगे और उन में हम सभी आपका सहयोग करेंगे। उक्त जानकारी तरूण अग्रवाल मंडल प्रवक्ता संजय शिल्पी ने दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!