मारवाड़ी समाज 24 मार्च को निकालेगा गणगौर शोभायात्रा, बैठक में निर्णय

इटारसी। मारवाड़ी समाज द्वारा 24 मार्च, शुक्रवार को गणगौर महोत्सव के अंतर्गत गणगौर की शोभायात्रा निकालेगा। गणगौर शोभायात्रा अग्रवाल भवन से शाम 4 बजे प्रारंभ होगी और नगर के प्रमुख मार्गों से होकर कमला नेहरू पार्क पहुंचेगी जहां समाज द्वारा गोट का आयोजन किया जाएगा।

गणगौर महोत्सव के लिए आज मारवाड़ी समाज की एक बैठक अग्रवाल भवन में रखीं गई। बैठक में सर्वसम्मति से गणगौर उत्सव भव्य रूप से मनाने का तय किया गया। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल ने बताया कि बैठक में तय किया है कि गणगौर उत्सव की शोभायात्रा अग्रवाल भवन से 4 बजे प्रारंभ होकर तालाब मोहल्ला, 11 वीं लाइन, 9 वीं लाइन से सराफा बाजार, जय स्तंभ होते हुए द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर के रास्ते कमला नेहरू पार्क में पहुंचेगी जहां पर मारवाड़ी समाज की गोट का आयोजन किया गया है।

बैठक में उमेश अग्रवाल, संतोष सोनी, दीपक एच अग्रवाल दीपक जीडी अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल भौंरा वाले, अनिल मित्तल, प्रशांत अग्रवाल, अजय खंडेलवाल, नीतू राठी, राकेश खंडेलवाल आदि मारवाड़ी समाज के सदस्य उपस्थित थे। अग्रवाल समाज के प्रवक्ता रजनी सेल्फी ने मारवाड़ी समाज के सभी महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

रमेश चांडक बने मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष

शहर के मारवाड़ी समाज के संगठन का आज पुनर्गठन किया गया। गणगौर उत्सव के लिए हुई बैठक में रमेश चांडक को सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष चुना गया। बेनीशंकर शर्मा ने उनके नाम का प्रस्ताव किया, जिसका सभी ने समर्थन किया। श्री शर्मा ने बताया कि जल्द ही एक बड़ी बैठक कर नई कार्यकारणी का गठन किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!