मस्जिद कमेटी ने कहा, वार्डवासियों पर झूठा केस बनाया

मस्जिद कमेटी ने कहा, वार्डवासियों पर झूठा केस बनाया

इटारसी। हुसैनी मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने आज एसडीओपी महेन्द्र मालवीय (SDOP Mahendra Malviya) से मुलाकात करके ग्वालबाबा के पास बने गेट के मामले में वार्डवासियों पर झूठा प्रकरण दर्ज कराने की शिकायत की है। एसडीओपी कार्यालय पहुंचे लोगों ने कहा कि हुसैनी मस्जिद कमेटी (Hussaini Masjid Committee) के पास आरिफ खान निवासी पीपल मोहल्ला और सालू निवासी नाला मोहल्ला ने वार्ड की पहचान के लिए गेट बनवाने का प्रस्ताव दिया था। इन लोगों ने मस्जिद के लेटर पेड क्रमांक चार पर गेट बनवाने की शासन से अनुमति मांगने लिखवाया था। वार्डवासियों की मौजूदगी में गेट के लिए भूमिपूजन किया और इन्हीं लोगों ने गेट बनाने का कार्य शुरु किया। गेट बनाने का ठेका मस्जिद कमेटी के सदर/ठेकेदार को दिया। गेट निर्माण के दौरान 27 दिसंबर को शासन की टीम ने गेट की अनुमति नहीं होने से तोड़ दिया। अब मस्जिद कमेटी के सदर/ठेकेदार के विरुद्ध सरकारी भूमि पर कब्जे का झूठा प्रकरण बनवाया जा रहा है जिसमें सदर एवं सहयोगियों का कोई हस्तक्षेप नहीं है। वार्ड के लोगों ने मामले में निष्पक्ष जांच करके बनाया गया प्रकरण खारिज करने और वास्तविक दोषियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग की है।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!