
मस्जिद हुदा कमेटी ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
इटारसी। न्यू यार्ड मस्जिद हुदा कमेटी ने हर वर्ष की तरह इस बार भी स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सर्प मित्र, समाजसेवियों का ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया।
प्रोग्राम में अतिथियों के रूप में सिवनी मालवा के नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन, हर्ष वर्मा, केसला जनपद उपाध्यक्ष अर्चना महेश महतो, कमेटी सदर एम अली, अंत्योदय समिति अध्यक्ष चंद्रकांत चौरे, जनपद सदस्य रविकांत महाला, सरपंच जितेंद्र पटेल, डॉ खालिद खान, अमीन अंसारी उपस्थिति हुए। सचिव शेख यूनुस ने बताया कि जनपद उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य ने घोषणा की है कि कब्रिस्तान की सड़क को जल्द से जल्द बनवाया जायेगा।
सचिव ने यह भी बताया कि 10 वी क्लास में इफरा खान पिता डॉक्टर खालिद खान 96 प्रतिशत, शालेहा परवीन पिता नवाब खान, 92 प्रतिशत, 12 वी में दानिश बैग मिर्जा पिता इरफान बैग मिर्जा 90 प्रतिशत के साथ ही लगभग 80 लोगों का सम्मान किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मिर्जा सोहेल खान, पंच शेख फारुख, सेकेट्री शेख यूनुस, कब्रिस्तान कमेटी अध्यक्ष शेख इमरान, पंच इमरान खान, नावेद खान, रितिक पटेल, आनंद चौधरी, अंतु इंगले, आईटीआई उपाध्यक्ष हाजी मुस्ताक अहमद उपस्थित रहे। संचालन सोहेल खान एवं फिरोज खान ने किया।