मास्क वितरित कर दी समझाइश

मास्क वितरित कर दी समझाइश

होशंगाबाद। मॉं नर्मदा सहयोग संस्था (Maa Narmada sahiyog sanstha) के सदस्यों ने सेठानीघाट (Sethanighat Hoshangabad) पहुंचकर मास्क वितरित किए। और राहगिरों एवं श्रृ़द्धालुओं को समझाया कि जब तक कोविड-19 (Covid-19) की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक मास्क ही हमारा वैक्सीन है। कोरोना के शरीर में जाने का यही रास्ता है। जिसको हमें बचाकर मास्क से ढ़ककर रखना होगा। साथ ही साथ बार हांथ धोकर दूरी का विशेष ध्यान रखना होगा जिससे हम सब कोरोना से बचे रहे। आयोजन में सरंक्षक डाॅ. पंडित गोपाल प्रसाद खडडर, पंडित सरंक्षक अनिल मिश्रा, पंडित गणेश शर्मा, अध्यक्ष नीरजा फौजदार, सचिव रामगोपाल चौबे, शारदा जैन, योगेश यादव, प्रीति दुबे, प्रमिला परमार, दुर्गेश परमार, आशा खण्डेलवाल, सतीश मीना उपस्थित रहें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!