ग्रामीण गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत मास्क वितरित किए

ग्रामीण गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत मास्क वितरित किए

होशंगाबाद। शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय में स्वच्छ भारत मिशन(Clean India Mission) मनाया गया। इस दौरान ग्रामीण गंदगी मुक्त भारत अभियान(Rural dirt free india campaign) के तहत बुधवार को एन.एस.एस. प्रभारी डाॅ. ज्योति जुनगरे(NCC In charge Dr. Jyoti Jungere) एवं डाॅ. हर्षा चचाने द्वारा वार्ड क्र 01 के स्लम एरिया में पहुंचकर प्राचार्य डाॅ. कामिनी जैन(Principal Dr. Kamini Jain) के निर्दैशन में रहवासियों को मास्क वितरित किए। सोशल डिस्टेन्स, साफ सफाई, व्यक्तिगत सफाई अपनेे आसपास गदगी दूर करने, थूकने पर जुर्माना आदि पर जागरूक कर सभी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर वार्ड क्र. 01 के पार्षद तेजकुमार गौर, रामबाई, लक्ष्मी, छोटू, मोनू, रवि, कला बाई, सावित्री बाई, मुन्नी, राकेश, महेश, काकू, भूरा आदि शासन के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेन्स का पालन करने उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!