इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज का 12 वॉ आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 2 एवं 3 मई को कृषि उपज मंडी इटारसी में आयोजित किया जाएगा। मंडी प्रशासन से मिली स्वीकृति के बाद समाज संगठन ने तिथि की घोषणा कर दी है।
जिला चौरिया कुर्मी समाज संगठन नर्मदापुरम के अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल ने बताया कि समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन दो दिवसीय होगा। प्रथम दिन 2 मई दिन मंगलवार को ग्राम दमदम में समाज द्वारा दोपहर 12 सामूहिक माता पूजन किया जाएगा एवं शाम के समय कृषि उपज मंडी प्रांगण में श्री सत्यनारायण कथा समारोह एवं मंडप आच्छादन होगा। 3 मई बुधवार को मुख्य कार्यक्रम दिवस पर प्रात: 9 बजे से सामूहिक बारात प्रिंस मैरिज गार्डन से निकाली जाएगी जो कार्यक्रम स्थल मंडी प्रांगण पहुंचकर संपन्न होगी।
दोपहर 12 से विवाह स्थल पर पाणिग्रहण संस्कार सहित विवाह की सभी रस्में समाज की रीति-रिवाजों के तहत होगी। इसी समय विशाल भंडारा प्रारंभ होगा जो निरंतर शाम तक चलेगा। संगठन अध्यक्ष शंभू लाल पटेल ने बताया कि ग्राम दमदम इस बार का कार्यक्रम संयोजक है, लेकिन कार्यक्रम स्थल मंडी प्रांगण ही रहेगा जहां 2 दिनों में यह सामाजिक अनुष्ठान होगा। उन्होंने बताया कि वर वधु के पंजीयन एवं घर-घर आमंत्रण के कार्य अंतिम चरण में है जो 30 अप्रैल को संपन्न हो जाएंगे उसके बाद पूरा संगठन मंडी प्रांगण में कार्यक्रम में जुट जाएगा।