चौरिया कुर्मी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 21 अप्रैल को

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज जिला नर्मदा पुरम द्वारा समाज का सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन इस वर्ष 21 अप्रैल को इटारसी में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है। सम्मेलन को लेकर समाज संगठन की एक बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई।

चौरिया कुर्मी समाज संगठन के अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल ने बताया कि इस वर्ष समाज का यह आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत आयोजित किया जाएगा। संगठन के मार्गदर्शक मंडल एवं सभी पदाधिकारीयों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं। सामूहिक विवाह सम्मेलन में अभी तक 22 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है और यह कार्य अभी जारी है।

इसके साथ ही समाज संगठन की टीम शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर पहुंचकर सामाजिक सदस्यों को विवाह सम्मेलन में शामिल होने के लिए निमंत्रित कर रही है। आज गुरुवार को आयोजित बैठक में अध्यक्ष के साथ ही संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं संयोजक ग्राम कासखेड़ा के सामाजिक जान बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!