इटारसी। आज आखातीज पर सिवनी मालवा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले डोलरिया तहसील के ग्राम सुपरली में राजपूत समाज के 16 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। श्री राजपूत समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित इस आठवें सम्मेलन में राजपूत समाज के 16 जोड़ों का विवाह वैदिक मंत्रोचार के बीच सामाजिक रीति रिवाजों से संपन्न हुआ।
सामूहिक विवाह में आज 16 जोड़ें आज एक दूसरे को वरमाला पहनाकर, सात फेरे लेकर, जन्मो जन्मांतर के बंधन में बंध गए और एक नए दांपत्य जीवन की शुरुआत की। सम्मेलन में बड़ी संख्या में स्वजाति बंधुओं ने शामिल होकर वर वधू को आशीर्वाद और प्रमाण पत्र दिए गये।