पातालकोट के आदिवासियों को वितरित की सामग्री

Post by: Poonam Soni

बनखेड़ीे। ग्राम पुरैना रंधीर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेडिया ने छिन्दवाडा के पातालकोट मे प्राकृतिक सुन्दरता की पराकाष्ठा के साथ निवासरत आदिवासियो को कंबल और मच्छरदानी वितरित की। उन्होंने पातालकोट के बारह ग्राम डोगरा, अम्मामाई, चिमटीपुर, रातेड़, कारेआम, घोन्घरी, पचगोल, घटलिंगा, हर्रा कछार, गैलडुब्ब्बा, सतलवा, जड़मान्दल में जरूरत की सामग्री वितरित की। साथ ही बच्चों व महिलाआंे, युवाओं को नए वस्त्र, गर्म वस्त्र, लेखन सामग्री दी। पाताल कोट मे विश्व प्रसिद्ध जड़ी बूटियाँ पायी जाती है। उनके संग्राहक व विक्रेता भुमकाओ को तिलक लगाकर वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। इस दौरान सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!