होशंगाबाद। वर्धमान फैब्रिक्स कंपनी बुधनी (Vardhman Fabrics Company Budhni) द्वारा शिक्षा सुविधाओं में विस्तार के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा(Jawahar Navodaya Vidyalaya Pawarkheda) को 14 लाख की सामग्री प्रदान की गई।
सीएसआर मद के तहत कंपनी द्वारा स्कूल प्रबंधन को कंप्यूटर, कंप्यूटर टेबल, यूपीएस, वाटर कूलर, आरओ आदि उपकरण सौंपे गए। यह उपकरण बच्चों के आधुनिक शिक्षा में सहायक होंगे। इस दौरान वर्धमान फैब्रिक्स कंपनी के एसके पाल ,संचालक आरके रेवारी, सीजीएम टीसी गुप्ता, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय एन एस लेंगुरे ,वर्धमान फैब्रिक्स कंपनी के एग्जीक्यूटिव सीएसआर शोएब मिर्जा एवं दिनेश के टी उपस्थित रहे।