इटारसी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आरोग्य मंदिर निमसाडिय़ा ब्लॉक डोलरिया में संगत संस्था ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं मातृत्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया। दीप्ति दुबे ने संगत संस्था एवं मातृत्व मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में डीपीएम डॉ. कविता ने आशाओं एवं गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया और कहा, गर्भावस्था के दौरान भी वह तनावग्रस्त रहती है, डिप्रेशन का शिकार हो सकती हैं, यह कोई बीमारी नहीं है, आपस में बात करके इनसे निजात पाया जा सकता है। महिला एवं बाल विकास से सीडीपीओ इटारसी दीप्ति शुक्ला ने भी महिलाओं एवं आशाओं को बताया कि जब भी गर्भवती महिला या धात्री महिला परेशान होती हंै तो आपस में सहयोग करके उनकी मदद की जा सकती है।
जनपद सदस्य सुकून पटेल ने कहा कि आपको कोई भी मदद की जरूरत हो तो आप हमसे बोलें हम आपकी मदद करेंगे। कार्यक्रम में सरपंच बालेंद्र पटेल, बीएमओ आरके मीणा, डीसीएम शैलेंद्र शुक्ला, जिला मूल्यांकन एवं अनुसरण अधिकारी अनुष्का मालवीय, बीईई आरपी कुशवाहा, नीतू नागराज, मेघा वर्मा, नर्सिंग ऑफिसर शहरी क्षेत्र चित्रा राठौर, अरुण चौरे, एमपीएस संतोष अहिरवार, एमपीडब्ल्यू सुखवंती धुर्वे, अनामिका वर्मा, आरती राजपूत, सविता अहिरवार, जानकी, सविता चौरे, कुमोद पटेल, गंगा बाई रैकवार, पूजा चौरे आदि मौजूद थीं। ग्राम निमसाडिय़ा में शकुन पटेल जिला पंचायत सदस्य भी मौजूद रहीं। संचालन एडीसी एचसीएल निशा परनामी ने किया। मातृत्व मानसिक स्वास्थ्य के बारे में दीप्ति दुबे द्वारा लोगों को जागरूक किया। डॉ वंदना शुक्ला डीसी संगत ने आभार प्रदर्शन किया। सुपरवाइजर आदर्श मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।