मौला अलि -वाराणसी- मौला अलि महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन इटारसी से निकलेगी

Post by: Rohit Nage

Rani Kamlapati-Ghazipur City-Rani Kamlapati Kumbh Mela Special Train

इटारसी। कुंभ जाने के इच्छुक यात्रियों के लिए रेल प्रशासन महाकुंभ मेला विशेष ट्रेनें संचालित कर रहा है। इसी कड़ी में, गाड़ी संख्या 07087/07088 मौला अलि -वाराणसी- मौला अलि महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 01-01 ट्रिप चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

गाड़ी संख्या 07087 मौला अलि -वाराणसी महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन 17 फरवरी 2025 को मौला अलि स्टेशन से रात 23.55 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शाम 17.40 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 11.10 बजे वाराणसी स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 07088 वाराणसी-मौला अलि महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन दिनांक 19 फरवरी 2025 को शाम 19.15 बजे वाराणसी स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन 14.40 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 07.00 बजे मौला अलि स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट एवं कोच संरचना

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में भोंगीर, जंगांव, काजीपेट जंक्शन, जामिकुंटा, पेद्दापल्ली जंक्शन, रामागुंडम, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, बैतूल, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में 7 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें। उक्त विशेष ट्रेनों के विस्तृत समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी हेतु कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।

error: Content is protected !!