इटारसी। जिला खाद्य एवं औषधि विभाग (District Food and Drug Department) की टीम ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (Subdivisional Officer Revenue)एमएस रघुवंशी (Ms raghuvanshi)के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन से संदेहास्पद खाद्य पदार्थ मावा एवं बर्फी को जब्त किया। इसका बाजार मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपए बताया जा रहा है।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक (Shivraj Pavak)के अनुसार सूचना मिली थी कि करीब दो सौ किलो मावा-बर्फी झांसी (Jhansi)एवं ग्वालियर (Gwalior)से अपलोड होकर इटारसी (Itarsi)उतरना है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और इसकी जब्ती के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में योजना बनायी। जब इटारसी पहुंचे तो डिलीवर एक पार्सल बुकिंग काउंटर पर रखा था। उस संदेहास्पद खाद्य पदार्थों की जांच की गई। वर्तमान में संदेहास्पद खाद्य पदार्थ मावा एवं बर्फी प्रभारी अधिकारी रेलवे पार्सल इटारसी (Railway parcel itarsi)की सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया है जिस पर अग्रिम कार्रवाई भेजने वाले एवं पाने वाले की बिल्टी रेलवे रसीद प्राप्त होने पर की जाएगी।
गोलू (Golu) और संजय (Sanjay)नाम अंकित
जिन बोरियों में यह मावा और बर्फी हैं, उन पर नाम भी अंकित हैं। एक बोरी पर गोलू जबलपुर (Jabalpur) और एक पर संजय इटारसी (Itarsi)लिखा है। भेजने वाले का नाम कमलेश (Kamlesh)है। लेकिन, इनकी पहचान रेलवे पार्सल आफिस में दर्ज जानकारी से ही हो सकेगी। खाद्य एवं औषधि विभाग इनकी पहचान करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगा।
इनका कहना है
वर्तमान में माल मालिक की, भेजने वाले या प्राप्त करने वाले की जानकारी ना होने के कारण कार्यवाही किया जाना संभव नहीं है। भेजने वाले एवं पाने वाले की बिल्टी रेलवे रसीद प्राप्त होने पर ही कार्रवाई की जाएगी। संदेहास्पद खाद पदार्थ मावा एवं बर्फी का बाजार मूल्य डेढ़ लाख रुपए हो सकता है।
शिवराज पावक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी