मावठे ने बढ़ाई हॉकी खिलाडिय़ों की टेंशन, मैदान में भरा पानी निकालने जुटे खिलाड़ी

Post by: Rohit Nage

Mawathe increased the tension of hockey players, players started removing water from the field
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। मावठे की बारिश ने हॉकी खिलाडिय़ों की टेंशन बढ़ा दी है। आज दोपहर में 3 बजे अखिल भारतीय महात्मा गांधी स्मृति हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच है, ऐसे में मैदान में बारिश का पानी भर जाने से चिंताएं बढ़ गई हैं। सुबह से खिलाड़ी अपने सीनियर्स के मार्गदर्शन में पानी निकालने के लिए जुटे हैं। लकड़ी का बुरादा और रेत डालकर मैदान को सुखाने के प्रयास किये जा रहे हैं। मावठे की बारिश जिले के लगभग सभी तहसील में हुई है।

रात साढ़े तीन बजे के बाद से मावठे की बारिश प्रारंभ हुई। सुबह तक पानी गिरा और रोड, गलियां, मैदान, सभी जगह तर-बतर कर दिया। गांधी मैदान में जगह-जगह पानी भर जाने से हॉकी मैच आयोजन पर अनिश्चितता के बादल छा गये। मैदान बहुत ज्यादा गीला हो जाने से मैच होना मुश्किल देखकर खिलाड़ी सुबह से मैदान ठीक करने के लिए जुट गये हैं।

जिले में ज्यादातर जगह बारिश

नर्मदापुरम जिले में ज्यादातर जगह बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बनखेड़ी तहसील में 1.4 मिमी, पिपरिया में 1 मिमी, इटारसी में 3.3 मिमीसिवनी मालवा में 10 मिमी, सोहागपुर में 4 मिमी, डोलरिया में 6.3 मिमी और नर्मदापुरम में 4.9 मिमी वर्षा रिकार्ड हुई है। माखननगर और पचमढ़ी में वर्षा दर्ज नहीं हुई।

error: Content is protected !!