24 घंटे में 3.4 डिसे चढ़ा अधिकतम पारा, नौतपा में बिगड़ेगा मौसम

Post by: Rohit Nage

मदन शर्मा, नर्मदापुरम। नौतपा शुरू होने में मात्र दो दिन शेष हैं। गुरुवार से नौ तपे की शुरुआत होगी , लेकिन उसके पहले ही मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदल लिया है। हालांकि सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को सूरज जमकर तपा और अधिकतम तापमान में 3.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के बाद पारा 39.5 डिग्री सेल्सियस पर ठहरा। गर्मी ने इनसानों के साथ-साथ पशुओं को भी परेशान कर रखा है, वे भी ठंगी जगह की तलाश में रहते हैं।

इधर रात के तापमान में भी 1 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया और तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिन की तपन ने लोगों को खासा परेशान किया है लेकिन मौसम विभाग द्वारा जारी किये मौसम बुलेटिन (weather bulletin) पर नजर डाले तो इस बार नौतपा जमकर नहीं तपेगा और बादलों का डेरा इसमें खलल डालेगा। पुराने जानकारों का कहना है कि तेज गर्मी न पडऩे से आने वाला बारिश का मौसम प्रभावित हो सकता है। उधर यह भी कहा जा रहा है कि अगर नौतपे के बीच बारिश हुई तो यह बारिश के मौसम के लिहाज शुभ संकेत नहीं होगा। पुरानी मान्यताओ अनुसार नौतपा जितना तपता हैं उतनी ही अच्छी बारिश होती है, लेकिन इस बार 24 मई से ही आसमान में बादल छाए रहेंगे और इस दौरान बूंदाबांदी होने की भी आशंका है।

नौतपा में बारिश का खतरा

मौसम विशेषज्ञों (meteorologists) के अनुसार 24 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। यह सिस्टम ( systems) मई के आखिरी दिनों तक अपना असर दिखा सकता है। जिसके चलते नौतपा में बादल व बारिश होने की आशंका बनी रहेंगी। गौरतलब है कि इस सीजन में अब तक सबसे अधिक मई पारा 11 मई को 41.6 डिग्री दर्ज हुआ। नौतपा भी ठंडा रहने से तीखी गर्मी पडऩे की संभावना कम हो गई है। जिसका प्रभाव आगामी बारिश के सीजन पर पड़ सकता है। वैसे तो भारतीय संस्कृति में प्रकृति को सहेजने का भाव दिन, वार और महीनों तक से जुड़ा है, लेकिन इस वर्ष मौसम के विभिन्न रंग हमें देखने को मिल रहे है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!