इटारसी। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) दसवी और 12 की परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित कर सकता है। माना जा रहा है कि रिजल्ट (Result) अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक घोषित हो जाएं।
बता दें कि विद्यार्थियों को भी परिणाम का बेसब्री से इंतजा है। इस बार प्रदेश से करीब 17 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं। दोनों कक्षाओं के परीक्षार्थियों की 1 करोड़ 30 लाख कापियों के मूल्यांकन कार्य करीब 30 हजार शिक्षकों ने किया है। सूत्र बताते हैं कि अब तक 80 प्रतिशत कापियों का मूल्यांकन पूरा हो गया। जैसे ही मूल्यांकन पूरा होगा एमपी बोर्ड (MP Board) रिजल्ट की तारीख जारी कर देगा। हर बार की तरह परीक्षार्थी द्वश्चड्ढह्यद्ग.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।