अच्छी बरसात हो, देश खुशहाल रहे इसलिए बंटेंगे मीठे चावल

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज (Respected Panchayat Sindhi Samaj) के तत्वावधान में झूलण सेवा समिति (Jhulan Seva Samiti) द्वारा 23 जून शुक्रवार को अच्छी बारिश की मनोकामना एवं देश में हमेशा खुशहाली रहे इसके लिए मीठे चावल का वितरण जवाहर बाजार (Jawahar Bazar) स्थित झूलेलाल मंदिर ( Jhulelal Mandir) के सामने फल बाजार के चौराह पर किया जाएगा।

इस संबंध में पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, झूलण सेवा समिति के अध्यक्ष भीकमदास शिवनानी, झूलण सेवा समिति के संस्थापक सदस्य गोमा खिलवानी, गोपाल सिद्धवानी, महेश वलेचानी, इंदर शिवदासानी, राहुल चेलानी, महेश नंदवानी, नंदलाल चेलानी सहित पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं झूलण सेवा समिति के सदस्यों ने भक्तजनों से 23 जून शुक्रवार को प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है। प्रसाद वितरण कार्यक्रम शाम 5 बजे से किया जाएगा। इसके पूर्व जवाहर बाजार स्थित भगवान श्रीझूलेलाल मंदिर प्याऊ पर आरती होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!